मुंबई- इस साल सोना और चांदी की कीमतों में उछाल लगातार जारी है. एमसीएक्स पर अगस्त में सोना वायदा 1.5 फीसदी या 800 से बढ़कर 51,833 प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. आज चांदी की कीमतों में भी तेजी रही. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 5.5 फीसदी या 3,400 बढ़कर 64,617 प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले सप्ताह में सोने की कीमतों में 4 फीसदी की वृद्धि हुई थी जबकि चांदी की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आया था. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमतें सोमवार को उछलकर 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51,160 रुपये हो गई, जबकि चांदी 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 61,210 रुपये हो गई.