बलौदाबाजार/भाटापारा- जिले में 6और कोविड केयर सेंटर बनेंगे। इनकी क्षमता सात सौ बेड की होगी। यह फैसला मंगलवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लिया गया है। इसके लिए न केवल जरूरी चिकित्सा सुविधा के साथ तय किए गए बिस्तर की व्यवस्था के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज और कम पड़ती क्षमता के बाद अब सभी छह ब्लॉक में छह कोविड केयर सेंटर खोले जाएंगे। यह सेंटर शहर की आबादी से दूर ग्रामीण इलाकों में स्थापित शासकीय भवनों में लगेंगे जहां सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं हैं। इस आशय के आदेश मंगलवार को समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं जुड़े अनुविभागीय अधिकारियों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी करते हुए कहा है कि इस पर तत्काल काम चालू करें और जल्द से जल्द इसे पूरा करें ताकि जिला कोविड हॉस्पिटल पर अतिरिक्त मरीजों का भार ना बढे।

इसलिए ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर
जिले में जिस संख्या में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वह अब चिंता बढ़ा रही है। हालाकि रिकवरी रेट बेहतर है और स्वस्थ होकर लौटने वालों की संख्या भी उम्मीद जगाए हुए हैं लेकिन मौतों की संख्या ने प्रशासन की पेशानी पर बल ला दिए हैं। जिला कोविड हॉस्पिटल की क्षमता मरीजों की बढ़ती संख्या के सामने जवाब देने लगी है इसलिए जिले के सभी छह ब्लॉक में छह कोविड केयर सेंटर शुरू करने का फैसला लिया जा चुका है।

यहां ब्लॉक कोविड केयर सेंटर
जिले के सबसे बड़े ब्लॉक भाटापारा में कोविड केयर सेंटर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज को चुना गया है। सिमगा में आईटीआई भवन में यह केयर सेंटर बनाया जाएगा। पलारी में केयर सेंटर के लिए एससी गर्ल्स आश्रम, बिलाईगढ़ के खमरिया गांव में बने डीएवी स्कूल भवन में कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा तो कसडोल में एस टी बॉयज हॉस्टल और जिला मुख्यालय में आश्रय भवन को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जाएगा। इन सभी कोविड केयर सेंटर की क्षमता 700 मरीजों की होगी।

जिले में फिलहाल ऐसी स्थिति
जिला कोविड अस्पताल में मंगलवार की शाम तक 39 नए मरीजों के पहुंचने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 261 हो चुकी है। कोविड अस्पताल बनने से लेकर अब तक 901 मरीज पहुंच चुके हैं जिसमें से 636 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। रिकवरी रेट बेहतर होने के बाद जिस अनुपात में मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसने जिले को संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में प्रदेश में आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

करवाएं टेस्ट, रहे स्वस्थ
कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए माह सितंबर को जिले के लिए सबसे ज्यादा सावधानी भरा माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सितंबर का महीना जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस माह यदि नियंत्रण सफल रहा तो इस घातक वायरस से बचा जा सकेगा नहीं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसलिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वह संक्रमण के लक्षण दिखते ही परीक्षण करवाएं और उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करें जिनके संपर्क में आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि कोविड-19 के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन पूरी गंभीरता से करे तब ही हम इस बीमारी से जीत पाएंगे।
“जिले के हर ब्लाक में एक कोविड केयर सेंटर तत्काल चालू किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी इंसीडेंट कमांडर होंगे जबकि कंट्रोलिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी एसडीएम की होगी।”
सुनील कुमार जैन
कलेक्टर, बलौदाबाजार