रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज 1,929 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,271 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए है। संक्रमण की बात करे तो राजधानी के अलावा सबसे ज्यादा खतरा रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले में है, यहाँ सबसे पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. वही स्वास्थ विभाग ने आज 55 मरीजों की मौत की पुष्टि की है।
कहाँ, कितने मरीज पॉजिटिव मिले मरीजो मे दुर्ग से 79, राजनांदगांव से 115, बालोद से 83, बेमेतरा से 49, कबीरधाम से 56, रायपुर से 185, धमतरी से 75, बलोदाबाजार से 50, महासमुंद से 65, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 134, रायगढ़ से 235, कोरबा से 64, जांजगीर चांपा से 202, मुंगेली से 50, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 02, सरगुजा से 60, कोरिया से 39, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 22, जसपुर से 26, बस्तर से 43, कोंडागांव से 70, दंतेवाड़ा से 45, सुकमा से 56, कांकेर से 39, नारायणपुर से 02, बीजापुर से 16 व अन्य राज्य से 02 मरीजो की पुष्टि हुई है।