न्यूजीलैंड – में एक शख्स ने 4 लाख से अधिक की राशि देकर चार पत्तियों वाला पौधा खरीदा है। बता दें इसे लेकर एक वेबसाइट ट्रेड मी पर बोली लगाई गई थी। राफिडोफोरा टेट्रासपेर्मा नामक इस दुर्लभ पौधे की खासियत है इसमें पीले, गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग के भी पत्ते आते हैं। इसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा के रूप में भी जाना जाता है। इसकी मांग अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस पौधे को खरीदने के लिए न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी बिजनेस साइट ट्रेड मी पर लोगों ने जमकर बोली लगाई. आखिरकार न्यूजीलैंड के एक विजेता ने इस पौधे को चार लाख रुपए (8,150 डॉलर) में खरीदा.