अलीगढ़- उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे डॉक्टर्स की टीम 28 दिनों में 50 लाख का खाना खा गए। इतना महंगा बिल देख अपर मुख्य सचिव चिकित्सा डॉ. रजनीश दुबे भी दंग रह गए। उन्होंने शासन का हवाला देते हुए बिल भुगतान करने से इनकार कर दिया है।
होटल संचालकों का कहना है कि बिजली बिल से लेकर होटल स्टाफ को रेगुलर सैलरी दे रहे हैं। अब जिला प्रशासन के जरिए शहर के चार होटल पाम ट्री विकास होटल खुलवाए गए थे, जिसमें कोरोना योद्धा कहे जाने वाले डॉक्टर्स को क्वारंटाइन किया गया था। शहर के चारों होटलों में 28 दिन 84 डॉक्टर्स को रोका गया था। मार्च से अभी तक किसी भी होटल संचालक का जिला प्रशासन ने बकाया नहीं दिया है।
वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन ने बताया है कि 50 लाख रुपये का बकाया है और मार्च से अभी तक जिला प्रशासन नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया है कि बिजली का बिल भी जमा करना है और स्टाफ को भी सैलरी देनी है। अगर बकाया जल्द से जल्द नहीं मिला तो हम लोग मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो मुलाकात भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here