लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां खेत पर धनिया तोडऩे गई 12 वर्षीय मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद जहानाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. दर्दनाक मामला पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बगुवा गांव का है. यहां 12 वर्षीय मासूम नेहा घरवालों के कहने पर पास के ही खेत में धनिया तोडऩे गई थी. यहां मासूम को अकेला पाकर आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के काटने की वजह से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने जब कुत्तों को मासूम पर हमला करते देखा तो बड़ी मुश्किल के बाद कुत्तों को भगाने में कामयाब हुए. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम नेहा कुत्तों के हमले में अपनी जान गंवा चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर जहानाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है