रायपुर- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट (पूरक) परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एक बेंच में एक परीक्षार्थी ही पर्चा हल करेगा। मास्क के साथ हैंड सैनिटाइजर लगाएंगे। जिले में लगभग चार सौ परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य केके मिश्रा के पास बोर्ड की समय सारिणी भी पहुंच चुकी है। उनके मुताबिक दोनों वर्गों के लिए पूरक परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी और 29 सितंबर को समाप्त होगी। हर दिन परीक्षा एक पाली में ली जाएगी। इसमें शामिल होने वाले छात्र के अभिभावकों को बताना होगा कि उनके बच्चे बीमार नहीं हैं। परीक्षार्थी को केंद्र पर सुबह 9.30 बजे तक पहुंच जाना है। बोर्ड की मानें तो 10 बजे छात्रों को उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। सभी उत्तरपुस्तिकाओं को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर प्रश्न पत्र मिलेगा। फिर छात्र प्रश्न पत्र पढ़ेंगे। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। बोर्ड ने अभिभावकों को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बच्चों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी देंगे। छात्र-छात्राएं हैंड सैनिटाइजर साथ रखेंगे। पारदर्शी बोतल में पानी ले जा सकेंगे। बिना मास्क के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में एक बेंच पर एक छात्र को बिठाया जाएगा। हर दिन परीक्षा 10.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी।

बोर्ड ने अपने दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट किया है कि कोई भी स्कूल परीक्षा फार्म जमा करने के लिए बच्चों को स्कूल नहीं बुलाएंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्कूल सभी छात्रों को उनके मेल पर एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिटेंट) डिटेल्स भेजेंगे। छात्र अपना विवरण देख स्कूल को वापस भेजेंगे। परीक्षा फॉर्म शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा।

यह है समय सारिणी

कक्षा 10वीं

तिथि -. विषय
22 सितंबर – सामाजिक विज्ञान
23 सितंबर – विज्ञान, हिंदी
25 सितंबर – गणित
26 सितंबर – अंग्रेजी, संस्कृत
28 सितंबर – भाषा

कक्षा 12वीं

तिथि -. विषय
22 सितंबर – भौतिकी, बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, गणित
23 सितंबर – भूगोल
24 सितंबर – रसायन शास्त्र, बिजनेस स्टडीज
25 सितंबर – गृह विज्ञान
26 सितंबर – समाज शास्त्र
28 सितंबर – हिंदी
29 सितंबर – अंग्रेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here