बिलासपुर – हाई कोर्ट के तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नौ सितंबर तक हाई कोर्ट को बंद रखा गया है। इस दौरान केवल जरूरी प्रकरणों की वर्चुअल सुनवाई होगी। इससे पहले भी महाधिवक्ता कार्यालय के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इसे बंद रखा गया था।

लॉकडाउन के बीच हाई कोर्ट को लंबे समय तक बंद रखा गया था। केंद्र सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यहां वर्चुवल सुनवाई शुरू की गई। इस बीच महाधिवक्ता कार्यालय के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हाई कोर्ट को बंद करना पड़ा। बीते दिनों फिर से तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके चलते रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर हाई कोर्ट में नौ सितंबर तक पूरी तरह से अवकाश घोषित किया है। इस दौरान अति आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई होगी। इसके लिए पीड़ित पक्षकार को वकील के जरिए रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे जरूरी मामलों की वर्चुअल सुनवाई होगी। अति आवश्यक प्रकरणों का निर्धारण मुख्य न्यायाधीश करेंगे।

इस दौरान रोटेशन के हिसाब से न्यूनतम कर्मचारियों की उपस्थिति में न्यूनतम काम संपादित किए जाएंगे। रजिस्ट्रार जनरल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को घरों में रहकर काम करने कहा है। साथ ही उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने कहा है। यह तीसरा मौका है, जब कोरोना संक्रमण के चलते हाई कोर्ट को बंद करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here