मेरठ- मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक होटल में एक पति-पत्नी का शव मिला और एक बच्ची मिली जिसे मारने का प्रयास किया गया था। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। माना जा रहा है कि पहले पति ने अपनी पत्नी की हत्या की, फिर खुद फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में एक बच्ची मिली जिसे मारने का प्रयास भी किया गया था लेकिन वो बच गई।

फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है मृतक अरविंद, इस होटल में पहले भी मैनेजर की नौकरी कर चुका था। एक साल पहले वो छोड़कर चला गया था और दस दिन पहले ही अपने परिवार के साथ होटल में फिर से नौकरी पर लौटा था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here