रायपुर- शहर से सोशल मीडिया पर ड्रग्स के साथ फोटो वॉयरल कर सुर्खियों में आए हिस्ट्रीशीटर हर्षवर्धन शर्मा और उसकी महिला दोस्त लखप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तलाशी में ड्रग्स मिला है। दोनों को बजाज कॉलोनी के पास से सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा और टीआई अश्विनी राठौर ने दबोचा है। हिस्ट्रीशीटर हर्ष ने ड्रग्स के साथ सोशल मीडिया के फेसबुक पर फोटो वायरल किया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक राजेंद्रनगर निवासी हर्षवर्धन शर्मा और भिलाई निवासी लखप्रीत कौर को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उनके पास से 7 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here