रायपुर- वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा संपादक बस्तर बन्धु समाचार पत्र की याचिका पर राज्य महिला आयोग के 10/11/2020 को अनुराधा दुबे की शिकायत पर दिये गये फैसले को आज स्थगित करते हुए उच्च न्यायालय ने महिला आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है कि आपने किस अधिकार से ऐसा निर्णय दिया, वहीं पर्यटन मंडल से बर्खास्त पर्यटन अधिकारी अनुराधा दुबे जिसे भूपेश बघेल सरकार ने पर्यटन मंडल में ही जनसंपर्क अधिकारी के पद पर योग्यता नहीं होने के बाद भी नियुक्ति दे दी है उनको भी नोटिस जारी कर आप नौकरी कैसे पा गयी? यह बताने को कहा है। माननीय उच्च न्यायालय में जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकल पीठ ने प्रकरण की सुनवाई की थी।
बस्तर बन्धु के संपादक सुशील शर्मा की ओर से अधिवक्ता अवध त्रिपाठी ने पैरवी की थी