संगरूर- मुसलमानों का त्योहार बकरीद आने वाला है। इस त्योहार में बकरे महंगे दामों पर खरीदे जाते हैं। मलेरकोटला में सबसे बड़ी बकरा मंडी लगती थी जहां राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल से लोग आते हैं। यहां हजारों लोग शामिल होते हैं और बकरों की लाखों की बोली लगती है। इस बार कोरोना संकट के चलते ये मेला नहीं लग पा रहा है लेकिन इस बीच पंजाब के संगरूर में गांव कंगनवाल का एक डेढ़ साल का बकरा शेर खान का चर्चा में है। महज डेढ़ साल के बकरे पर 3 लाख की बोली लग चुकी है जबकि बकरे के मालिक उसे 5 लाख में बेचने की बात कर रहे हैं। मालिकों का कहना है कि बकरा खास इसलिए है क्योंकि बकरे के कान के नीचे अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है।
बकरे (पर लाखों रुपये का दाम लग चुका है, लेकिन मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है। वह ज्यादा पैसों की डिमांड कर रहे हैं। बकरे के मालिक का कहना है कि जब शेर खान 2 महीने का था उनको उसी समय पता चल गया था कि यह बेहद खास है। इस बकरे के कान के नीचे अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है। अगर बकरे के माथे, गले या शरीर पर ऐसा कुछ लिखा होता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है। बकरे के मालिक मुताबिक, कुर्बानी देने वाले उसको बेहद ज्यादा कीमत पर खरीद लेते हैं। इस बकरे पर 3 लाख की कीमत लग चुकी है, लेकिन हम इसको 5 लाख में बेचना चाहते हैं क्योंकि हम उसको हर रोज खाने में बदाम-छोले और हेल्दी खुराक दे रहे हैं। कुछ लोग उन्हें यह कह रहे हैं कि जो बकरे के कान के नीचे अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है वह इन्होंने तेजाब के साथ या किसी और चीज से लिखा है, लेकिन वह चैलेंज करते हैं कि अगर कोई साबित कर सकता है तो करके दिखा दे। हम जानते हैं कि यह निशान तो जन्म से ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here