@दीपक साहू
सिमगा-
शिवसेना सिमगा के युवा कार्यकर्ता क्षेत्र में हो रहे आए दिन गौमाता की दुर्घटना से मौत थमने का नाम नहीं ले रहा। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा नरुआ-गरुआ (गोबर) खरीदी की गोधन योजना चलाई जा रही, किंतु योजना के चलते गायों की यह दशा अत्यंत दुखद है नगर में गौशाला निर्माण के लिए शिव सैनिकों एवं नगरवासियों द्वारा पिछले कई महीनों से मांग किया जा रहा।

पटवारी द्वारा जमीन का चयन भी किया जा चुका है। जिसकी जानकारी कलेक्टर को दिया गया। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुआ हैं गौरतलब हैं की लगातार ईस प्रकार के दुर्घटनाओं का शिकार हेकर गौधन का लगातार निर्मम हत्या हो रही है़ और उनका अंतिम संस्कार करने के बजाए उन्हे खुले सड़क किनारे छोड़ दिया जाता हैं।

जिन्हे कई बार मानवता ईतना शर्मसार हो जाता हैं की सड़क किनारे पड़े गायो की खाल तक को लोगों ने निकालकर अवशेष को वहीं फेंक दिया जाता हैं शिवसेना इसकी निंदा करती हैं तथा सरकार से मांग करती हैं की रोका छेका तथा गोधन योजना को सही तरिका से अमल करें और गौमाता की रक्षा करने का जो संकल्प सरकार ने किया हैं उसे निभाये गायो को खुला सड़क पर न छोड़े गौठानो में उचित व्यवस्था कर उनके चारे पानी की व्यवस्था करे,अभिषेक शर्मा ने कहा-कि यदि सिमगा नगर में शासन-प्रशासन जल्द ही गौशाला निर्माण की अनुमति नही दिए तो सिमगा नगर के शिवसैनिक,शिवसेना ब्लॉक प्रमुख ईश्वर प्रसाद निषाद के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here