रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व कद्दावर नेता टी एस सिंहदेव ने मन्नत मांगी है और वह पूरी होने पर 101 बकरे देने की भी बात कही है। यह जानकारी और किसी ने नहीं बल्कि सरगुजा प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं सार्वजनिक मंच पर दी।
दरअसल पिछले दिनों सूरजपुर में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में सिंहदेव पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि वे मन्नत पर भरोसा नहीं करते और वह खुद के लिए कभी मन्नत नहीं मानते, लेकिन यहां बड़े देवी-देवताओं के सामने उन्होंने मन्नत मांगी है। अगर वह पूरी होती है तो वे 101 बकरे देंगे। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीतिक में चर्चाओं के बाजार का गर्म हैं कि आखिरकार सरगुजा महाराज को आखिर ऐसी क्या कमी हो गई है जिसे उन्होंने मन्नत के रूप में मांगा है। गौरतलब है कि इन दिनों ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही चर्चाएं सुर्खियों पर हैं। और प्रदेश भर में लगभग हर आम और खास आदमी इस विषय पर आपस में चर्चा करते दिख रहा है।