भाटापारा- रेलवे स्टेशन का कोना-कोना बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। सभी पांच प्लेटफार्म के साथ पूछताछ, आरक्षण और टिकट काउंटर के अलावा यात्री प्रतीक्षालय भी इन कैमरों की नजर में लगातार 24 घंटे रहेंगे। इसके लिए 35 से 40 सीसीटीवी कैमरे का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

रायपुर-बिलासपुर के बीच सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और ज्यादा आय देने वाला भाटापारा रेलवे स्टेशन बहुत जल्द कुछ बेहद जरूरी संसाधन से लैस होने जा रहा है। पहली कोशिश रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू कर दी है। यात्री ट्रेन और सीमेंट कारखानों के लिए निकलने वाली रेल लाइनों और रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा का भार ना केवल सफलतापूर्वक उठाया जा रहा है बल्कि इसमें नियंत्रण के मामले में भी सफल रहने के बाद अब नजर है प्लेटफार्म पर संभावित अवांछनीय गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने की, जिसके जरिए अपराध मुक्त स्टेशन के रूप में पहचान बन सके।

कोना-कोना नजरों के सामने
कोरोना काल में सीमित संख्या में चल रही यात्री ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्री दबाव नहीं होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के स्थानीय मुख्यालय ने स्टेशन में सीसीटीवी के कैमरे का प्रस्ताव भेजा है। इसमें स्थल चयन के बाद 35 से 40 सीसीटीवी कैमरे की जरूरत बताई गई है। इनके जरिए स्टेशन के भीतरी और बाहरी हिस्सों में चल रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

पटरियां और रेल लाइनें भी
कोरोना कॉल के शुरुआती दिनों में सिग्नल रुम और सिग्नल के साथ छेड़छाड़ की गतिविधियों के बाद ऐसी जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है जहां से ऐसे संवेदनशील पॉइंट पर 24 घंटे नजर रखने में मदद मिलेगी और रेल संपत्ति को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।

घटे 80 फ़ीसदी अपराध
कोरोना कॉल में रेल सेवाएं भले ही बंद हों लेकिन रेलवे सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ 24 घंटे अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। प्लेटफार्म से लेकर बाहरी हिस्से और रेल लाइनों के अलावा हर संवेदनशील जगहों की सतत निगरानी जारी है। सुनसान और अंधेरे का फायदा उठाने वाले अपराधी स्टेशन से दूर हो चुके हैं जो अक्सर ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं। लिहाजा मध्य मार्च के बाद से लेकर अब तक अपराध के आंकड़ों में 80 फ़ीसदी की सुखद गिरावट आ चुकी है। इसे आगे भी बनाकर रखे जाने के लिए सीसीटीवी कैमरे जैसी कोशिशों की कवायद की जा रही है।

“रेल संपत्ति पर निगरानी और अपराधों पर नियंत्रण के लिए स्टेशन के बाहरी और भीतरी हिस्सों में 35 से 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू किए जाएंगे। रही बात अपराध के आंकड़ों की तो इसमें लगभग 80 फ़ीसदी गिरावट आ चुकी है।”
के. पी. एस. गुर्जर,
निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल भाटापारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here