मुंबई- 12 साल के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल सड़क पर एक सीढ़ी रखी हुई थी, जो कि बिजली के तारों को छू रही थी। बच्चे ने सीढ़ी का पकड़ा तो जोरदार झटके के साथ उसे करंट लगा और उसका शरीर जल उठा। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि यह बच्चा फुटपाथ पर खिलौने बेचता था। घटना सोमवार सुबह करीब नौ बजे ऐरोली के सेक्टर 7 में शिव शंकर प्लाजा के पास हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रबाले पुलिस स्टेशन के अनुसार मृत बच्चे की अभी पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि वह फुटपाथ पर ही रहता था। घटना के वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर बालक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बिजली कंपनी ने यह कह कर झाड़ा पल्ला
मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली एमएसईडीसीएल ने घटना के बारे में बयान जारी कर सफाई दी है। कंपनी ने कहा कि दिवा फीडर पर एक दुकान के सामने रखी सीढ़ी को किसी ने धकेल कर बिजली के तारों से सटा दिया था। उस वक्त तारों में 11 केवी का करंट था। पीड़ित बच्चे ने सीढ़ी के पाइप को पकड़ था, जिसे वह करंट की चपेट में आ गया। उसने चप्पल भी नहीं पहनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here