रायपुर– भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 21 जुलाई के बाद से एक सप्ताह का पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया है। यह लॉक डाउन उन जिलों पर लागू होगा, जहां सक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार लॉकडाउन लगाने व हटाने का अधिकार कलेक्टर को होगा। आपको बता दें कि जारी लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी अन्य सभी सेवाएं पूर्णता बंद रहेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए लंबे समय से लॉक डाउन की मांग की जा रही थी जिसके बाद शनिवार को यह बड़ा फैसला लिया गया है।
बता दें कि पिछले 30 दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं राजधानी रायपुर से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। प्रदेशवासियों में कोरोना को लेकर पैनिक स्थिति बनते जा रही है। इसके मद्देनजर भूपेश कैबिनेट ने आज बड़ा ऐलान करते हुए एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन का घोषणा किया है।
कब-कब हुआ था लॉक डाउन
24 मार्च को 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन रहने का आदेश था। इस निर्णय से पहले 22 मार्च को 14 घंटों के जनता कर्फ्यू किया गया था। 14 अप्रैल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाकर 3 मई करने का फैसला लिया और कहा कि अगले एक हफ्ते नियम और सख्त होंगे। साथ ही मोदी ने कहा कि जहां नए मामले सामने नहीं आएंगे वहां कुछ छूट दी जाएगी। 17 मई को गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। 30 मई को देशभर में लॉकडाउन के पांचवें चरण की घोषणा की गई।
प्रदेश में कोरोना संकट
जिला – मरीज
रायपुर – 1102
राजनांदगांव – 434
बिलासपुर – 367
कोरबा ़- 349
जांजगीर-चांपा – 324
बलौदाबाजार – 301
दुर्ग – 289
जशपुर – 202
बलरामपुर -164
रायगढ़ – 156
सरगुजा – 147
कवर्धा – 135
मुंगेली – 135
नारायणपुर – 133
महासमुंद – 94
कांकेर – 92
कोरिया – 81
बालोद – 77
बस्तर – 65
गरियाबंद – 65
दंतेवाड़ा – 61
सूरजपुर – 32
सुकमा – 25
धमतरी – 25
बीजापुर -18
कोंडागांव -14
पेंड्रा-गौरेला – 09
(17 जुलाई 2020, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार)