नई दिल्ली- सर्दियों के दौरान रेलगाड़ियां समय से चलें, धुंध के चलते उनके परिचालन में देरी और कोई बाधा न हो इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। दिसंबर के मध्यम तक धुंध काफी घनी हो जाती है। ऐसे में कई बार रेलगाड़ियां देरी से चलती हैं। इसे कम करने के लिए रेलपथों, ज्वाइंटों के वैल्डों और सिग्नलिंग प्रणाली दुरुस्त की जा रही है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने विभिन्न जोन के अधिकारियों को संर्दियों के लिए तैयार रहने व रेलगाड़ियां समय से चलें इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे के पहली पंक्ति के कर्मचारी रेलवे की आंखें और कान हैं। इसलिए उन्हें आने वाले समय के लिए तकनीकी रूप से तैयार किया जाना चाहिए। महाप्रबंधक ने बाहरी तत्वों द्वारा सिग्नल केबल काटने के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए की ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाए। सिग्नल प्रणाली को कोहरे के अनुकूल बनाया जाए।