आंध्र प्रदेश/तिरुपति- आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्याम सुंदर ने जब अपनी ही डीएसपी बेटी को ऑन ड्यूटी सलाम किया तो वहां मौजूद सभी की आंखें खुशी से भर आईं। यह तिरुपति की तस्वीर है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है। ट्वीट में तस्वीर के साथ कहा गया है, आंध्र प्रदेश पुलिस परिवार को साथ लाता है! सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी ही बेटी जेसी प्रसांति जो डीएसपी हैं को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैं।