रायपुर- रायपुर जिले में नशे के खिलाफ प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु लगातार चल रहे अभियान ”ऑपरेशन क्लिन” के तहत कार्यवाही में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पाटले एवं सी.एस.पी. आजाद चौंक श्रीमती अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशार्निदेश पर मुखबीर सूचना पर दिनांक 16.12.2020 को शाम करीबन 07:00 बजे कार से अवैध गांजा बिक्री करने सरायपाली से दुर्ग की ओर ले जाने की सूचना पर थाना आमानाका प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ हमराह स्टाफ के सरोना ओवर ब्रिज के दोनो ओर घेरा बंदी कर रिंग रोड मुख्य मार्ग मुर्गन ट्रांसपोर्ट टाटीबंध के पास वाहनों के सघन चेकिंग करने पर कार क्रमांक CG–06–GE –6006 में बैठे सूर्यकांत नाग पिता शंभुलाल नाग उम्र 36 वर्ष निवासी सरायपाली जिला महासमुंद, उमेश मनहीरा पिता डमन मनहीरा उम्र 24 वर्ष निवासी बलांगिर उडिसा, धिरेंद्र मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवसी चारामा के कब्जे से कुल 21 किलो अवैध गांजा बरामद किया जाकर जप्त किया गया, आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका रायुपर में अपराध क्रमांक 225/2020 धारा 20 ( ख ) NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here