@दीपक साहू
सिमगा- तीन दिन से कभी तेज तो कभी रुक-रुककर हो रही बारिश का नतीजा यह हुआ कि शिवनाथ नदी में बाढ़ आ गई है। सिमगा शहर और ब्लॉक के सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन को आशंका है कि अगर जल्द जलस्तर नीचे नहीं आया तो दर्जनभर गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा। आला अधिकारियों से लेकर मैदानी अमले तक को नदी किनारे की जगहों पर तैनात कर दिया गया है। पानी का खतरे के निशान से ऊपर आते ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का काम शुरू हो जाएगा।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण छोटी-बड़ी सभी नदियां उफान पर हैं। क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी शिवनाथ में भी पानी उसके तटबंधों से ऊपर मैदानी क्षेत्र में घुस गया है। जिले का सिमगा और भाटापारा क्षेत्र के गांव शिवनाथ नदी के आसपास आते हैं। शिवनाथ नदी के पानी ने नदी किनारे के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया है। सैकड़ों एकड़ खेत में पानी भरा हुआ है। इससे फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। अगर पानी जल्द नहीं उतरा तो फसल चौपट हो सकती है। प्रशासन के अधिकारियों को नदी के जलस्तर पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है।