धमतरी- जिले में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है. बीती रात देशी शराब दुकान में करीब 14 लाख की लूट हो गई है, जानकारी के मुताबिक चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, लूटेरों ने पहले गार्ड के साथ मारपीट कर बंधक बनाया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया, घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान की है.
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात लगभग 1:30 बजे के बीच चार नकाब पोश बदमाश शराब दुकान पहुंचे, यहाँ पर आरोपियों ने शराब दुकान के गार्ड से पहले मारपीट की फिर उसे बंधक बनाकर शराब दुकान में रखे कैश लॉकर से लगभग 14 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धमतरी एसपी राजभानू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर टीआई उमेंद्र टंडन आबकारी उप निरीक्षक वैभव मित्तल सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.