बलौदाबाजार/भाटापारा- छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में “छात्र किसान अधिकार मार्च” नाम से पांच सूत्री मांग को लेकर राजधानी रायपुर में राजभवन का घेराव किया इस घेराव में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवं प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निखिल दिवदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे प्रदेश सचिव विवेक यदु के नेतृत्व में किसान मार्च अधिकार रैली में शामिल होने के लिए जिला बलौदाबाजार भाटापारा NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ता बडी संख्या में रायपुर पहुचे रायपुर पहुँच कर भाटापारा NSUI के सभी साथियों ने NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन के छत्तीसगढ़ आगमन पर मंच बना कर हार माला, नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत कर राजीव भवन से राजभवन की ओर पैदल मार्च गए इसी के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ छात्र विरोधी होने का आरोप लगाया इसके साथ जमकर नारेबाजी करते हुए हजारों कार्यकर्ता राजभवन को घेराव के लिए पहुंचे।

केंद्र सरकार से एनएसयूआई छत्तीसगढ़ की प्रमुख मांग
▪️ अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए।।
▪️ छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए।
▪️तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा की जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तभी से देखा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ और छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ दोहरा चरित्र अपना रही है और छत्तीसगढ़ को विकास की ओर नहीं ले जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास कर रही है आज हम अपनी 5 सूत्री मांगों के साथ राजभवन आए हैं हम राज्यपाल जी को अपना ज्ञापन सौंप रहे हैं और उनसे मांग करते हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जो गहरी नींद में सोई हुई है वह उठ खड़े हो और छत्तीसगढ़ के छात्र के साथ अन्याय ना करें।
यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम इस आंदोलन को दिल्ली तक ले जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में भी यह आंदोलन को जारी रखेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी और हमारे साथ हजारों कार्यकर्ता आज राजभवन में 5 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करने पहुंचे हैं इस घेराव मैं हम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं और यह मांग करना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ अन्याय ना करें और उनको उनका हक दे इसी मांग को लेकर आज हम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपने आए हैं।
छात्र किसान अधिकार मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निखिल द्विवेदी मार्च में छात्रों के साथ मौजूद थे

अधिकार मार्च में मुख्य तौर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पूर्व राष्ट्रिय महासचिव निखिल द्विवेदी भाटापारा पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक यदु, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, प्रदेश सचिव शुभम बाजपई जिला अध्यक्ष उस्मान बेग भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष अमित मार्कण्डेय, कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष शदाब जलियावाला, कसडोल विधानसभा अध्यक्ष भावेष यादव, जिला महासचिव दीपक टंडन, शहर अध्यक्ष हरीश लहरे, युवा कांग्रेस रिंकू गुप्ता सिमगा ग्रमीण अध्यक्ष हितेश साहू, संयोजक राज जांगड़े, मिथलेश लहरे, साहिल यादव ईश्वर साहू, उत्तम साहू, धनन्जय, अल्ताफ अली, विजय महिलांगे, अभिनव साहू, शुभम सोनी, देव आशीष, देव कुर्रे, शमशेर खान, प्रवीण सेन सैकड़ो एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here