भाटापारा- आज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू के हाथ से स्थानीय प्राथमिक शाला न्यू हिन्दी (ब) की दिव्यांग छात्रा कु. प्रेरणा को शिक्षक वीरेन्द्र मानसरोवर के प्रयासों से सहारा मिला जब छात्रों को ट्राईसिकल वितरित किया गया. उक्त छात्रा कक्षा चैथी में अध्ययनरत है दिव्यांग छात्रा एक लंबे समय से ट्राईसिकल न मिलने से परेशान थी आज ट्राईसिकल प्राप्ति के बाद छात्रा कु. प्रेरणा के चेहरे पर मुस्कान बिखरते दिखी. उक्त अवसर पर जनपद अध्यक्ष संगीता साहू, केतूमान साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण भरत वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा, ईतवारी जांगडे जनपद सदस्य, खिलावन चतुर्वेदी जनपद सदस्य, दानी भाट, कुमारी जांगडे, मुख्य कायर्पालन अधिकारी सी पी पात्रे, सुरेन्द्र यदु जनपद उपाध्यक्ष, आलोक मिश्रा, अशोक तिवाडी, पवन यदु, गिरीय पारप्यानी, महेन्द्र साहू, प्रेम नारायण चैबे, हेमलाल वर्मा करारोपण अधिकारी, प्रसेन भटट सचिव एवं शिक्षक विरेन्द्र कुमार मानसरोवर उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here