लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विमल पान मसाला एवं अजंता राज ब्राण्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अभिहित अधिकारी डाॅ. गौरीशंकर के अनुसार 17 दिसम्बर 2020 को विमल पान मसाला का नमूना लिया गया था जिसे खाद्य विश्लेषक लखनऊ द्वारा मानव उपयोग हेतु असुरक्षित-हानिकारक घोषित किया गया है। इसलिए अग्रिम आदेष तक विमल पान मसाला का जनपद में निर्माण वितरण विक्रय प्रतिबन्धित कर दिया गया है।
इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2020 को खाद्य विभाग की टीम ने अजंता राज ब्राण्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर का भी नमूना लिया था जिसे खद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश द्वारा असुरक्षित-हानिकारक घोषित किया गया है। जिला अभिहित अधिकारी डाॅ. गोरीशंकर ने उक्त दोंनों वस्तुओं की बिक्री की सूचना विभाग के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में देनें की अपील की है। दोनों कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि अगर पाबंदियों का उल्लंघन किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here