रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश की वित्त मंत्री को सदन के अंदर गलत बयान नहीं देना चाहिए। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी से शनिवार को लोकसभा में बातचीत के दौरान ये कहा था कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ हुआ है और किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए आर्थिक सहायता भी पहुंचाने का काम राज्य की सरकार कर रही है।