रायपुर- सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना प्रकरणों के मद्देनजर पुनः जागरूकता अभियान आरम्भ किया गया है।इस क्रम में आज 2 मार्च की दोपहर बूढ़ापारा धरना स्थल में आम जनता के मध्य निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।वक्ता मंच के सचिव देवेन्द्र सिंह चावला ने जानकारी दी है कि इस दौरान जन सामान्य से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने, मास्क लगाने, भीड़ भाड़ वाले जगहों से दूर रहने, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने एवं वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया गया। वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने समझाया कि कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा व सावधानी ही उत्तम उपाय है। आज इस अभियान में शुभम साहू, हेमलाल पटेल, दुष्यंत साहू, मनीष पटेल सम्मिलित रहे। वक्ता मंच द्वारा नियमित रूप से राजधानी के प्रमुख चौराहों पर यह अभियान चलाये जाने का ऐलान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here