धमतरी- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों को 30 सितंबर तक कन्टेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने इस अवधि में कन्टेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों में कार्य सम्पादन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत कन्टेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों में अति आवश्यक कार्य जैसे नगद जमा और निकासी के लिए ही बैंक खुला रहेगा. सभी बैंक प्रति कार्य दिवस सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे. बैंक प्रबंधन कार्य आवश्यकतानुसार एक तिहाई स्टाफ और अपनी सुविधा अनुसार सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए बैंकिंग सेवा का संचालन कर सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच धमतरी जिले में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बैंक और स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की छूट दी है. इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here