रायपुर- छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकरणों को देखते हुए भूपेश कैबिनेट ने प्रभावित जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह लॉकडाउन फिर से लगभग सप्ताह भर के लिए बढ़ाया गया है. यानी 6 अगस्त तक लॉकडाउन का इसी तरह का पालन किया जाएगा.
करीब 4 घंटे चली बैठक के बाद मंत्रीमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक से बाहर निकलने के बाद वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने लॉकडाउन बढ़ने के संबंध मीडिया को जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन सख्त
वर्तमान में लागू की गई लॉकडाउन की नई व्यवस्था के तहत पहले से ज्यादा सख्त नियम है, किराना से लेकर इस बार दूध, सब्जी, फल की दुकाने भी निर्धारित समय पर खोली जा रही है. वही नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है.
प्रदेश के इन जिलों में कभी भी एकाएक बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या
छत्तीसगढ़ के अनलॉक -2 शुरू होने के बाद प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना मरीजों की लगभग बाढ़ सी आ गई है. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. जिसमें पहले नंबर पर रायपुर, दूसरे में दुर्ग, तीसरे नंबर पर बिलासपुर, चौथे नंबर पर राजनांदगांव और पांचवें नंबर पर कांकेर है.
एक्टिव मरीजों की संख्या के आधार पर ये है छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक प्रभावित जिले
● रायपुर – 1214
● दुर्ग- 286
● बिलासपुर – 114
●राजनांदगांव – 99
● कांकेर – 69
● जांजगीर-चांपा – 67
● सरगुजा – 66
● कबीरधाम – 53.
● कोरबा – 52
● सरगुजा – 49
● कोडागांव – 46
● बस्तर – 46