पटना- लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रांची रिम्स के डायरेक्टर के खाली बंगले में रखा गया था। लेकिन अब उनकी सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षाकर्मी ही कोरोना पाॅजिटिव निकले है। जिसके बाद सभी जवानों को लालु यादव की सुरक्षा से हटा कर इलाज के लिए भेज दिया गया। अब लालु प्रसाद का आज कोरोना टेस्ट किया जाएगा। लालु यादव चारा धोटाला मामले में जेल में बंद हैं। लेकिन स्वास्थ्य कारणों वे उन्हें रांची इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में रखा गया है। तैनाती से पहले नए सुरक्षाकमिर्यों की कोरोना जांच की जाएगी। लालू प्रसाद यादव का कमरा रिम्स प्राइवेट वाडर् की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दुसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन के कमर्चारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। याने ग्राउंड, सेकंड और थडर् फ्लोर पर लोग कोरोना संक्रमित पाए थे। लालू प्रसाद का पिछले महीने कोरोना टेस्ट कराया गया था, तब उनकी रिपोटर् निगेटिव आई थी। उनमें पहले से ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। अब तक एक सप्ताह तक उनपर विषेष नजर रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here