इंदौर- इंदौर एयरपोर्ट पर एक युवती ने देर रात जमकर हंगामा किया। वह अंदर तक पहुंच गई और वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गई। कहने लगी कि मुझे जाने दो, मैं दिल्ली जा रही हूं, राहुल गांधी से शादी करने के लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट का है, जहां अचानक 4-5 बैग लेकर महिला बिना टिकट के मुख्य गेट पर पहुंच गई। वह फ्लाइट में चढऩे की जिद कर रही थी, कह रही थी कि उसे राहुल गांधी से शादी करनी है। काफी मशक्कत के बाद उसे वहां से हटाया गया। महिला ने पहले हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। उसने कहा कि वह राहुल गांधी की पत्नी बनने जा रही है।