बिलासपुर- आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाते दो युवकों को पकड़ने में एक बार फिर बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है,मामला तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है,पुलिस ने आरोपियों से नगदी रकम, टीवी व मोबाइल जप्त किया है.

मालूम हो कि IPL सीजन 13 के प्रारंभ होने के बाद से ही पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमिष बरैया द्वारा सभी थाना प्रभारियो को पतासाजी हेतु लगाया गया था.

नगर पुलिस अधीक्षक श्री बरैया ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली की तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीखुर्द में प्रदीप किराना दुकान पर कुछ लोग टीवी के समक्ष ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खिलाया जा रहा है,जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुँच रेड की गई, मौके पर पाया गया कि आरोपी प्रदीप कुमार रायकेश  व  विकास उर्फ विक्की हरजानी द्वारा अपने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प के जरिये टीवी के साममे चेन्नई सुपर किंग व सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य चल रहे आईपीएल मैच में ओवर व गेम हिसाब से हार जीत का खेल खिला रहे है, जिन्हें रंगे हाथों धर दबोचा गया, आरोपियो के कब्जे से 20,000 नगदी, 1 टीवी, अलग-अलग कम्पनी के 02 नग मोबाइल जप्त किया गया, वही उनके विरुद्ध 04 के जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

पकड़े गए आरोपियों का नाम

1 – प्रदीप कुमार रायकेश पिता स्वर्गीय श्री हरीश रायकेश उम्र 33 वर्ष निवासी बंधवापारा हेमू नगर गुरुद्वारे के पास

2 – विकास उर्फ विक्की हरजानी पिता लालचंद हरजानी उम्र 30 वर्ष पता वीआईपी कॉलोनी शिव टॉकीज के पास

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रमेश शर्मा,प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त्य, आरक्षक गोविंद शर्मा, सत्य कुमार पाटले की अहम भूमिका रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here