रायपुर- ‘हमर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना’ द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष रायपुर के डब्ल्यू आर एस कालोनी में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन स्थगित हैं। रायपुर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया एक नंबर 2020 रविवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी अंगना डब्ल्यू आर एस कालोनी में राजकीय गीत के साथ 5001 दीयों से शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महाआरती की जायेगी।

क्रान्ति सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी देवहीरा लहरी ने बताया सेना द्वारा विभिन्न जिलों में राज्य सिरजन दिवस मनाया जाएगा, दुर्ग भिलाई के छत्तीसगढ़ महतारी चौंक रामनगर में शाम 5 बजे से 501 दीयों से महाआरती की जायेगी। बिलासपुर के एयरपोर्ट चौंक चकरभाठा में दोपहर 2 बजे से महतारी वंदना के साथ जिला इकाई क्रान्ति सेना द्वारा चौंक का नामकरण भी किया जायेगा। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के छत्तीसगढ़ महतारी चौंक भाटापारा में शाम 4 बजे से राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जांजगीर-चांपा जिला के कचहरी चौक पर शाम 4 बजे से 20 वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जिला इकाई क्रान्ति सेना द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की जायेगी।

रायपुर के कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख पदाधिकारी व विभिन्न जिलों के आयोजनों में जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। आईटी सेल प्रभारी देवेन्द्र नेताम ने प्रदेश वासियों को एक नवंबर की रात अपने घर आंगन में छत्तीसगढ़ महतारी व राज्य के खुशहाली के लिए एक दीपक जलाने निवेदन किया है। इस दिवस छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश, जिला व ब्लाक स्तर की सभी कार्यालयों में रौशनी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here