कोरोना पहुंचा राजभवन : छत्तीसगढ़ राज भवन सात दिनों के लिए बंद, अधिकारी – कर्मचारी हुए क्वॉरेंटाइन

रायपुर- राजभवन में मिले 3 कोरोना मरीज के बाद अब राजभवन को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। रविवार की शाम को रसोईया और दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद राजभवन में हड़कंप मचा है, वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में भी अब रहना होगा।

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुए टेस्ट में तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट रविवार को पॉजेटिव मिली थी। अब पूरे राजभवन को सेनेटाइज किया जायेगा। वहीं बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। नये आदेश के बाद भी आगंतुक अब राजभवन में आ पायेंगे। आपको बता दें कि राजभवन में काफी लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। लगातार राज्यपाल भी लोगों से मिल रही थी।

जुलाई के आखिरी सप्ताह ही कैबिनेट मंत्री सहित कई लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। राजभवन में कोरोना का मामला इसलिए ज्यादा संवेदनशील हो गया है क्योंकि रसोईया संक्रमित मिला है। रसोईया कई लोगों से सीधे संपर्क में था, लिहाजा अब अधिकांश कर्मचारियों व अधिकारियों को क्वारंटीन में जाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here