इंदौर- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। विजयवर्गीय ने कहा है कि कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाई थी। विजयवर्गीय ने यह दावा बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान किया।

विजयवर्गीय ने कहा कि आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथजी की सरकार गिराने में यदि सबसे बड़ी भूमिका किसी थी तो नरेंद्र मोदीजी की थी, धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं। मंच पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे।

और भी पढ़े खबरे राहुल ने किया सवाल- क्‍या प्रधानमंत्री बताएंगे भारतीयों को कब मिलेगा मुफ्त Corona टीका
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद कमलनाथ सरकारअल्पमत में आ गई थी। कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में बड़ी बगावत हुई. सिंधिया अपने 22 विधायकों के समर्थन के साथ कांग्रेस से अलग हो गए थे। कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए पूरी तरह से षड्‍यंत्र किया गया है। इस वर्ष जून में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व की बड़ी भूमिका थी।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीक़े से गिराते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here