रायपुर- छत्त्तीसगढ़ सरकार के स्कूल खोलने के आदेश का पालन करते हुए स्कूल खोला गया, लेकिन स्कूल खुलते ही एक के बाद एक कोरोना विस्फोट होते जा रहे है। कल राजनांदगांव में कोरोना विस्कोट के बाद अब सरगुजा के सैनिक स्कूल में कोराना संक्रमण की खबर मिल रही है। यहां सैनिक स्कूल के 7 अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गये है। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में स्थित सैनिक स्कूल के सात अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सैनिक स्कूल के सात अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की खबर फैलने के बाद पूरे सैनिक स्कूल में हड़कंप मचा ही है, इसके साथ-साथ पूरे सरगुजा संभाग में भी कोरोना को लेकर एक तरह के भय का माहौल बन गया है। जानकारी मिली है कि सैनिक स्कूल के जो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वे कुछ दिन पहले सैनिक स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसे में अब सैनिक स्कूल की परीक्षा में शामिल बड़ी संख्या के लिए कोरोना जांच की जरूरत महसूस की जा रही है। इसीलिए सैनिक स्कूल में ज्यादा हड़कंप देखा जा रहा है। सैनिक स्कूल में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा सैनिक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक भी इस खबर के बाद चिंतित हैं। बहरहाल इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के उपायों पर काम करना शुरू कर दिया है।