रायपुर- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार 21 सितंबर की रात 9:00 बजे से लॉकडाउन किया जाएगा, जो कि 1 सप्ताह यानी 28 सितंबर तक होगा. सूत्रों की माने तो यह लॉकडाउन पहले से सख्त होगा,
हाल ही में दुर्ग में 10 दिनों के लॉकडाउन के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद आज बालोद जिले में भी 7 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिसके बाद आज रायपुर में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
लॉकडाउन के लिए तय नए नियमों के अनुसार 21 सितंबर रात 9:00 बजे से राजधानी में फल सब्जी किराना समय सभी प्रतिष्ठान बंद होंगे. इसके साथ ही टैक्सी, बस, ऑटो सहित तमाम दफ्तर पर भी ताले लटके होंगे. वही अति आवश्यक सेवाओं के लिए सिर्फ छूट होगी.
बिलासपुर-अंबिकापुर में भी लॉकडाउन को लेकर चल रहा विचार विमर्श
बता दे कि रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े को ध्यान दें तो अब तक रायपुर में 26 हजार 119 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से वर्तमान में 9154 मरीज एक्टिव है. वही बिलासपुर की बात करें तो यहां अब तक 5834 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 3085 मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा अंबिकापुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1681 है वही यहां 665 मरीज एक्टिव है. रायपुर के बाद बिलासपुर व अंबिकापुर जिलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए शासन-प्रशासन प्रशासन यहां लॉकडाउन करने पर विचार कर रही है.