मुंबई- अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। इस बेहद खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए साउथ सुपरस्टार यश की  फिल्म केजीएफ 2 से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने अदाकारा के बर्थडे के दिन ये खास पोस्टर जारी कर उनके किरदार पर से पर्दा हटाया है। यश स्टारर इस फिल्म में रवीना टंडन एक राजनेता के किरदार में दिखने वाली हैं।  इस फिल्म में उनका नाम रमिका सेन हैं। इसी किरदार के नाम से अदाकारा को संबोधित करते हुए ये पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर पर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे रमिका सेन’   यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 को निर्देशक प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुआ इस फिल्म का पहला भाग भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से ही करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। जबकि देशभर से फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये के पार गई थी। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था। बता दें कि अकेले कन्नड़ भाषा में ही इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये का पार गई थी। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में उनका किरदार का नाम अधीरा है। रवीना टंडन से पहले एक्टर संजय दत्त का भी एक धांसू फस्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने रिलीज किया था। इस फिल्म में अधीरा के रोल में  संजय दत्त के खूंखार रूप को देखकर लोग हैरत में हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here