बिलासपुर– रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर के गर्भगृह में रखी दानपेटी में गुप्तदान के रूप में पांच लाख 51 हजार रुपये मिले हैं

दान के रूप में मिली राशि की जानकारी मंदिर ट्रस्ट को दानपेटी खोलने के बाद पता चली। वहीं ये पहला अवसर है जब ट्रस्ट को दान के रूप में इतनी बड़ी राशि प्राप्त हुई। इसमें दो हजार के नोट का एक पैकेट और पांच सौ के सात पैकेट समेत कुल पांच लाख 51 हजार रुपये हैं। मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी सुनील सोंथलिया ने बताया कि कोई व्यक्ति मां के दर्शन करने आया होगा और मां के पास गर्भगृह में रखी दानपेटी में गुप्तदान के रूप में राशि डालकर गया होगा। दानपेटी हर रविवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों, स्टाफ और आम नागरिकों की उपस्थिति में खोली जाती है और राशि की गणना की जाती है। इस अवसर पर अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, पुजारी अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष मनराखन लाल जायसवाल, विनोद गोरख, धर्मेंद्र चंदेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here