बिलासपुर- एक योग गुरु रेप के मामले में फंस गए हैं। एक महिला ने शादी का झांसा देकर योग शिक्षक पर रेप का आरोप लगाया है। महिला खुद शादीशुदा है। ऐसे में पुलिस ने FIR दर्ज करने से मना करते हुए कोर्ट जाने की सलाह दी। हालांकि, बाद में गृहमंत्री के दखल से मामला दर्ज हो गया है। खास बात यह है कि योग गुरु की दो दिन बाद शादी होने वाली है।
सिविल लाइंस निवासी महिला का आरोप है कि स्थानीय योग सिखाने वाला युवक दुर्गेश राठौर करीब एक साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब शादी करने के लिए कहा तो इनकार कर दिया। इसके बाद महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सिविल लाइंस थाने पहुंच गई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने महिला को शादीशुदा होने के कारण कोर्ट जाने की सलाह दे दी।
महिला शिकायत लेकर छत्तीसगढ़ भवन पहुंची, फिर दर्ज हुआ मामला
इसके बाद महिला शनिवार देर शाम छत्तीसगढ़ भवन पहुंच गई और वहां पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से शिकायत की। उनके दखल के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया। गृहमंत्री साहू ने पुलिस को पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेने के लिए कहा। वहीं महिला का कहना है कि योग गुरु दुर्गेश की दो दिन बाद शादी होने वाली है। आरोप है कि योग गुरू का बड़ा भाई भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।