नई दिल्ली- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आगामी 4 अक्टूबर 2020 को प्रस्तावित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के संयुक्त रूप से आयोजन में सम्मिलित होने के लिए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 में शामिल होने का इंतजार कर रहे, उम्मीदवारों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए।
ज्ञातव्य हो कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2020 के लिए जारी कैंलेडर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के आयोजन को 31 मई 2020 को आयोजित करना प्रस्वावित किया था। लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए संशोधित परीक्षा कैलेंडर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को 4 अक्टूबर 2020 कर दिया है, हालांकि, अभी तक कोविड-19 महामारी की स्थिति में विशेष सुधार न होने एवं यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को संक्रमण से बचाने के लिए आयोग द्वारा सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स 2020 के लिए कोरोना टेस्ट निगेटिव होने की अनिवार्यता लागू की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here