बिलासपुर- बीती शाम थाना सरकंडा अंतर्गत हुए हत्या के प्रयास में पुलिस ने हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाहरुख खान पिता फैय्याद खान उम्र 29 वर्ष मुरुमखदान अशोक नगर सरकंडा में रहता है, उसने थाना सरकंडा में शिकायत दी थी कि बीती शाम वह शनिचरी बाजार से सब्जी लेकर आ रहा था इसी दरम्यान वह रुककर अशोकनगर में अपने दोस्त फैजल से बात करने लगा और तभी अचानक ही उसी के मोहल्ले में रहने वाले सैफ अली खान ने वहां पहुँच कर कहा कि मेरी बीवी को गलत नजर से देखते हो और गाली-गलौच करते हुए आरोपी शाहरुख ने अपने पास रखे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर जान से मारने की कोशिश करते हुए चाकू से दो बार वार कर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद तत्काल आसपास खड़े लोगो ने घायल हालात में सैफ अली को थाने लेकर पहुँचे, जहां थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस वाहन से उसे उपचार हेतु भेजा और घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके द्वारा दिये गए आवश्यक निर्देश प्राप्त कर बाद में तुरन्त पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।

सरकंडा टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते उस पर प्राणघातक हमला किया गया तथा युवक को जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी सैफ अली बाहर भागने की फिराक में है और खमतराई स्थित एक खंडहर नुमा मकान में छिपा हुआ है, जिसे तत्काल टीम बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गय
तद्पश्चात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here