रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था।

मौसम विभाग का पू्र्वानुमान था कि वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हो रहा है। इसकी वजह से एक बार फिर बारिश की संभावना बनी है।
पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना जताई गई थी। आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ हीर धूप- छांव का खेल भी चलेगा।