बिलासपुर – बरसात के इस मौसम में रेत का उत्खनन बंद है लेकिन अवैध तरीके से जारी उत्खनन में लिप्त हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई,

मिली जानकारी के मुताबिक मस्तूरी से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत टिकारी में घटे इस दुर्घटना में टिकारी निवासी बसंत भार्गव अपने होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से मस्तूरी की ओर जा रहे थे, इस दौरान वे टिकारी स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे रेत से भरे हाईवा ने उन्हें कुचल दिया..

बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बसंत भार्गव मिट्टी में कई इंच नीचे धंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, दुर्घटना की खबर सुनकर यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जो बेहद आक्रोशित था, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और  जिसके बाद हाईवा में दबे युवक को बाहर निकाला गया, गीली मिट्टी होने के कारण हाईवा इतनी अधिक धस चुकी थी कि उसे निकालने के लिए क्रेन की भी मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद ही जमीन में धंस चुके युवक के शव को निकाला जा सका, वही हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here