भाटापारा- समय ठीक नहीं है! स्वास्थ्य भी रहना है और व्यस्त रखने के लिए खेलना-कूदना भी तो है। जब ऐसी सोच मन में आ चुकी है तो जाहिर है इससे जुड़ी सामग्रियों की जरूरत भी पड़ेगी। ऐसे में मॉर्निंग वॉक, खेलकूद और घर में व्यस्त रहने के लिए पढ़ाई और दूसरे काम के बाद घरेलू खेल की भी जरूरत होगी। लिहाजा इनसे जुड़ी सामग्रियों के भी भाव बढ़ेंगे। बढ़ भी चुके हैं। बढ़ भी रहे हैं।

कोरोना काल में इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए जरूरी औषधियों के बाद जिस चीज की मांग बढ़ रही है उनमें मॉर्निंग वॉक के लिए परिधान सबसे पहले हैं। यह इतनी ज्यादा मांग और आपूर्ति इतनी कम है कि कीमतें बढ़ने लगी है। दूसरी सामग्री में जो खेल सामग्रियां मुख्य है उनमें बैडमिंटन, फुटबॉल और क्रिकेट की भी मांग अच्छी-खासी बढ़ चुकी है। तीसरी सामग्री में लूडो और कैरम सबसे अधिक मांगे जा रहे हैं क्योंकि इन्हें घर में सभी के साथ खेल कर व्यस्त रहा जा सकता है।


सुबह की शुरुआत मॉर्निंग वॉक के साथ
सुबह हल्की ठंडक के बीच निकलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी हुई है लेकिन इसमें भी अब फैशन का ध्यान रखा जा रहा है इसलिए डिजाइनर वॉकिंग ड्रेस आने लगे हैं। बाजार में इस समय स्पोर्ट्स टी-शर्ट 220 से 420 रुपए तक में बिकने लगे हैं तो लोवर 250 से 550 रुपए में मिल रहे। निकर की खरीदी पर 150 से 320 रुपए लगेंगे। दौड़ लगानी है इसलिए पसीने का छूटना लाजिमी है। इसलिए नैपकिन की भी जरूरत होगी। इसकी खरीदी के लिए 25 से 125 रुपए खर्च करने होंगे। अंत में रनिंग-शू पर सबसे ज्यादा 500 से 1000 रुपए निकालने पड़ेंगे। इसमें मांग और आपूर्ति के बीच अंतर के बाद 25% की तेजी आ चुकी है जबकि मांग 20 फ़ीसदी उछाल ले चुकी है।

आया मौसम खेल का
खेल के लिए सबसे अच्छा शीत ऋतु है। वैसे भी इस मौसम में खेल, खूब खेले जाते हैं लेकिन कोरोना कॉल में इसे लेकर जागरूकता कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है। जो खेल सामग्री इस समय सबसे ज्यादा मांगी जा रही है उसमें बैडमिंटन शिखर पर है। बच्चों और युवा वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आकार में आने वाला बैडमिंटन क्रमशः 65 से 230 रुपए और 105 से 1200 रुपए में मिलने लगा है। शटल कॉक का 10 पीस का बॉक्स 85 से 540 रुपए में मिल रहा है। फुटबॉल भी दोनों वर्ग में समान रूप से लोकप्रिय है। बच्चों के लिए 150 से 450 रुपए और युवाओं के लिए इसकी कीमत 330 से 1000 रुपए में पड़ेगी। मोजा जरूरी है इसलिए इसकी खरीदी 65 से 150 रुपए में की जा सकेगी। जूते की खरीदी पर 300 से 800 रुपए में की जा सकेगी। क्रिकेट का पूरा सेट बच्चों को 550 रुपए में खरीदना होगा तो युवाओं को इसके लिए 550 से 1000 रुपए निकालने होंगे। इन सभी में बाजार 25 फ़ीसदी बढ़ चुका है तो कीमत में 15% की तेजी आ चुकी है।

बाजार 25 तो कीमत 15% तेज
खाली समय में बच्चों की फरमाइश पर भी रकम का खर्च किया जाना बढ़ चुका है। कभी-कभार खेला जाने वाला लूडो और कैरम अब हर घर में पहुंच चुका है। जब मांग बढ़ी हो तो कीमत क्यों ना बढ़ती। सो इनकी भी कीमत बढ़ चुकी है। कैरम का सेट 750 से 1200 रुपए में मिलने लगा है। इस कीमत के भीतर दोनों वर्ग के लिए यह मिल रहे हैं। बड़ों के लिए खास तौर पर बनाया गया कैरम का सेट 1100 से 2000 रुपए में मिलेगा। हां! लूडो की कीमत अब अभी राहत दे रही है। इसकी कीमत मात्र 20 से 75 रुपए पर स्थिर है। दोनों खेल सामग्रियों की कीमत में 15% की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। मांग में 25% का इजाफा होने की खबर आ रही है।
“कोरोना कॉल में काम के घंटे कम हुए हैं इसलिए खाली समय में व्यस्त रहने के लिए इनकी मांग बढ़ी हुई है लेकिन मॉर्निंग वॉक के लिए परिधान की मांग हैरत में डाल रही है। रही बात की कीमत की तो सभी में 15 से 25% तक की वृद्धि हुई है।”
मानव वर्मा
संचालक, श्री स्पोर्ट्स, भाटापारा