भाटापारा- नशीली दवाओं के विक्रय की सूचना पर औषधि निरीक्षक एवं शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर की दो मेडिकल दुकानों में जांच की कार्यवाही की गई। इसमें से एक संस्थान को नोटिस जारी की गई है जबकि दूसरी संस्थान में कुछ खामियां मिलने पर उसे दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

फ़ाइल फ़ोटो

जिला औषधि निरीक्षक नीलिमा साहू एवं शहर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में शहर की दवा दुकानों की जांच की गई। अचानक हुई इस कार्यवाही से शहर की दवा दुकानों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार की दोपहर की गई इस कार्यवाही से मचा हड़कंप उस वक्त शांत हुआ जब टीम वापस जिला मुख्यालय के लिए निकल गई।

यहां हुई जांच
पिछले कुछ दिनों से भाटापारा शहर में नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिला औषधि विभाग ने इसे संज्ञान में लिया। निगरानी रखी गई। आखिरकार शुक्रवार की दोपहर जिला औषधि निरीक्षक नीलिमा साहू के नेतृत्व एवं शहर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के मार्गदर्शन में शहर की दो दवा दुकानों की जांच की गई। इसमें पहली संस्थान में कुछ गंभीर गलतियां मिली इसलिए मौके पर ही नोटिस जारी कर दी गई जबकि दूसरी दवा दुकान में खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए गए।

मांगा जवाब
जिला औषधि निरीक्षक एवं शहर पुलिस ने जिन दो दवा दुकानों में जांच की कार्यवाही की उसमें से एक संस्थान को नोटिस जारी कर समय सीमा के भीतर जवाब पेश करने को कहा है जबकि दूसरी संस्थान में संचालन को लेकर खामियां मिलने पर समय पर दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here