रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने अपने पुत्र संदीप कंवर के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में यथोचित एफआईआर नहीं होने व आरोपी देवेन्द्र पांडेय तथा उनके पुत्र शिवम की गिरफ्तारी 9 सितम्बर तक न होने पर 10 सितम्बर से सीएम निवास के सामने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है.
ननकीराम कंवर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके द्वारा जिले के एसपी व आईजी से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री को न्याय के लिए इतना परेशान होना पड़ रहा है, तो कांग्रेस शासनकाल में आम आदमी की स्थिति क्या होगी. यह आप समझ सकते हैं.