बिलासपुर- इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर तथा सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कृषि एवं विकास कल्याण मंत्रालय कालीकट केरल के संयुक्त तत्वाधान में कल 2 मार्च को टीसीबी कॉलेज आफ एग्री एंड रिसर्च स्टेशन में हल्दी एवं अन्य मसाला फसलों की उत्पादन तकनीक एवं प्रसंस्करण पर राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

यह कार्यक्रम डॉ. होमी चेरियन निदेशक सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय के मुख्य आतिथ्य में होगा। डॉ. आर.के. बाजपेई, संचालक अनुसंधान सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में आनंद मिश्रा, नावेद सुजाउद्दीन एवं डॉ. फेमिना, उप निदेशक, सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. आर.के. एस तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में मसाला एवं सुगंधित फसलों की खेती का प्रचार एवं प्रसार कर प्रगतिशील कृषकों को इसकी खेती की तकनीकी जानकारी से अवगत कराना है। भविष्य में राज्य शासन के सहयोग से मसाला फसलों के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here