रायपुर- छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार को देखते हुए डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस अब हरकत में आ गई है और आज कार्रवाई करते हुए मंदिर हसौद क्षेत्र से 1 करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गांजा को ग्राहकों और डिलरों तक पहुंचाने के लिए ट्राले में छिपाकर रखा गया था। मामले में डीआरआई ने ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि डीआरई द्वारा जब्त किया गया गांजा 450 किलो है।