भोपाल- मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट आज कोरोना संक्रमित आई है। रिपोर्ट आने के बाद मंत्री भदौरिया निजी अस्पताल में भर्ती हो गए है। बुधवार को वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ हुई कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे। इसके पहले उन्होंने कार्कर्ताओं से मुलाकात की थी। कोरोना का लक्षण नहीं होने के बावजूद कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है।
रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कैबिनेट की बैठक में शामिल सभी मंत्री क्वारंटीन हो सकते हैं। वहीं मंत्री में कोरोना संक्रमण के श्रोत की पड़ताल की जा रही है।